इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो लड़कियों को 14 शोहदों द्वारा छेड़े जाने की घटना पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को इलाहाबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रामपुर और इस तरह की दूसरी घटनाओं में अब दोषियों के खिलाफ बेरहमी से पेश आया जाएगा और उन्हें ऐसा करारा सबक सिखाया जाएगा, जिससे वह दोबारा ऐसी हरकत नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था काबू में है। जो छिटपुट घटनाएं हो भी रही हैं, उन पर सरकार की पैनी नजर है और प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
-आईएएनएस
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope