• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

UPTET परीक्षा में सेंध लगा रहा साल्वर गैंग, STF के हत्थे चढ़ा

Salvar gang raising the UPTET exams - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ल ,इलाहाबाद। यूपी में टीईटी परीक्षा में भी सेंधमारी की तैयारी पूरी हो चुकी थी। पेपर को लीक करने में एक्सपोर्ट एक साल्वर गैंग को इलाहाबाद में गिरफ्तार किया गया है। गैंग के दो सदस्य एसटीएफ के हत्थे चढे हैं। यह उसी गैंग के सदस्य हैं। जिन्होंने मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले का जाल बुना था और जेल भी गये थे। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके साथियों की लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने कयी परीक्षा में सेंधमारी की है और पेपर हल कराया है। पकड़े गये युवक इलाहाबाद के ही रहने वाले हैं। इनके पास से तीन मोबाइल, 31 इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 25 डिवाइस स्टीकर, 28 ब्लूटूथ डिवाइस, सात सिम कार्ड और करीब 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

इस तरह आये पकड़ में

एसटीएफ के एडिशनल एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इस गिरोह का सरगना केएल पटेल है। जो मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले में भी जेल जा चुका है। हमें जब टीईटी परीक्षा में पेपर साल्व कराने की भनक लगने के बाद इस गैंग की लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही थी। इलाहाबाद में यह अपने रहने और पेपर साल्व कराने के लिये ऑपरेट जगह भी ढूढ चुके थे। यह तीन कमरों में इस ऑपरेशन को चलाते और पेपर लीक करते। लेकिन इनका पीछा लगातार एसटीएफ कर रही थी। इलाहाबाद में जब यह रूके तो दूसरे दिन हासिमपुर इलाके के स्कूल की रेकी कर रहे थे। तभी घेराबंदी कर इन्हे दबोच लिया गया ।

इनकी पहचान इलाहाबाद के बहरिया डिहवा निवासी संदीप पटेल व मऊआइमा किराव निवासी शिवजी पटेल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह पहले अभ्यार्थी तलाशता है। फिर पैसे पर परीक्षा पास कराने के बजाय मार्कशीट पर मामला सेट किया जाता है। यह इसलिये किया जाता है ताकि कन्डीडेट को भरोसा रहे। अभ्यर्थी को ओरिजनल मार्कशीट इस गैंग को देनी होती है। पेपर साल्व होने के बाद पैसा देने पर मार्कशीट वापस की जाती है। गिरोह के सदस्यों को इलाका बांटा जाता है। वह परीक्षा केंद्र के नजदीकी इलाके में कमरा लेते हैं य उस शहर में कमरा लेते हैं। फिर दिल्ली से एक आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक किट मंगाई जाती है। परीक्षार्थी और साल्वर परीक्षा के दौरान इसी खास स्पाई डिवाइस के साथ जुड़े होते है। यह सीधे कान में इयर प्लग के रूप में एकदम अंदर होता है। यानी वायरलेस इयरफोन की तरह इस्तेमाल किया जाता है। बिल्कुल चिपक कर भी अगर कोई दूसरा शख्श खड़ा हो जाये तब भी वह आवाज नहीं सुन सकता है। यह साथ तरीके से बोलकर प्रश्न हल कराते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Salvar gang raising the UPTET exams
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: salvar gang raising the uptet exams, up stf, up police, up tet exam, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved