अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद। इलाहाबाद में एक बार फिर से विवादित पोस्टर ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। इस बार भी पोस्टर कांग्रेस की ओर से ही जारी किया गया है और निशाने पर है भाजपा के सीएम शिवराज सिंह चौहान। पोस्टर को मध्यप्रदेश के घटनाक्रम के सापेक्ष ही जोड़ा गया है। जिसमे एमपी में किसानों की हत्या को तानाशाह हिटलर के कृत्यों से तुलना की गयी है और शिवराज सिंह चौहान को हिटलर बना दिया गया है। कांग्रेसी राहुल गांधी से रक्षा करने की याचना कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वायरल हुआ पोस्टर
कांग्रेसी नेता हसीब अहमद द्वारा जारी यह पोस्टर सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आया। कुछ घंटे तक सिर्फ लाइक कमेंट का दौर चला। लेकिन दोपहर में यह पोस्टर व्हाट्सएप्प के हर ग्रुप में शेयर होने लगा। इस वायरल पोस्टर में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को इटली के तानाशाह हिटलर की वेशभूषा में दर्शाया गया है और वह हूबहू नजर भी आ रहे हैं। पोस्टर के केन्द्र बिंदू में डूबते सूरज की रोशनी के बीच गाय लेकर गुजरता बूढा किसान है। जिसे डरा सहमा और लाचार दिखाया गया है। जो तानाशाह के खौफ में जी रहा है। पोस्टर पर सबसे उपर राहुल गांधी हैं। जो एंग्री यंग मैन के अंदाज में उंगलियों के इशारे से हिटलर को मानो चेतावनी दे रहे हैं।
रक्षमाम् राहुल गांधी
आपको याद होगा अभी बाहुबली 3 पोस्टर इलाहाबाद में जारी हुआ था। जिसमे शिवराज सिंह चौहान को मंदसौर का भल्लालदेव बनाया गया था और राहुल गांधी बाहुबली बनकर हाथ में तलवार लिये भल्लालदेव का सर्वनाश करने निकल पड़े थे। यह पोस्टर खासा हंगामेदार रहा था। भाजपा की ओर से कोई जवाबी पोस्टर वार होता उससे पहले फिर से कांग्रेस ने हमला बोला है। आलम यह है कि पोस्टर शेयर होते ही भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता कमेंट में एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। भाजपा समर्थकों को तो जवाब में अभद्रता का भी सामना करना पड़ रहा है।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope