अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद। संगम नगरी एक बार फिर ऑनर किलिंग की गूंज से दहल उठी है। प्रेमी युगल की हत्या कर उनका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। शव इस तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसका हाल देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। तो पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पीएम के लिये भेज दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। उन पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया होगा। उन्हे मारने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका गया । जिससे यह दुर्घटना नजर आये। हालांकि पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया कि दोनों प्रेमी युगल लग रहे हैं। लड़के की पहचान मोहित शुक्ल(19) निवासी चन्दौहा, इलाहाबाद के रूप में हुई। हालांकि युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में खबर भेज कर गुमशुदगी दर्ज कराने वालों को भी बुलाया जा रहा हैं। लेकिन इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं कि उसे पहचानना भी आसान नहीं है।
कैसे हुई पहचान
एसपी गंगापार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जेब में मोबाइल नंबर मिला है। जिसके आधार पर ही युवक की पहचान हो सकी है। अब इसी नंबर के माध्यम से हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी। फिलहाल यह साधारण घटना तो नहीं लग रही है। जो भी होगा वह पुलिस जांच में सामने आ जायेगा। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर लड़के का सिर कटा हुआ था। लड़की के भी चीथड़े उड़ गये हैं। शरीर पर चोटों के निशान हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हो सकेगा की मौत कैसे हुई है। फिलहाल अभी लड़की की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope