अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद ताबड़तोड़ भर्तियों पर
रोक के बीच बड़ी खबर है। युवाओ के लिये खुशखबरी है। योगी सरकार ने आखिरकार
युवाओं के लिये नौकरी का पिटारा खोल दिया है। वह भी सबसे हाॅट सीट वाले
विभाग यानी पुलिस डिपार्टमेंट में। जिसमें सर्वाधिक पसंद किये जाने वाले पद
दारोगा (सब इंस्पेक्टर) के 2400 पद हैं। खास बात यह है कि महिला
अभ्यर्थियों के लिये दारोगा के 600 से पद अलग से सृजित हैं। तो इंतजार की
घड़ियां खत्म हुई। यूपी में एक बार फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया में नये पद सृजित नहीं किये गये हैं। बल्कि
अखिलेश सरकार की '3307 पदों पर सीधी भर्ती-2016' को हरी झंड़ी दे दी गई है ।
योगी सरकार से मंजूरी मिलते ही आज इस भर्ती से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण
जानकारी घोषित हुई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
1 जुलाई से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह भर्ती
पूर्व में जारी 3307 पदों पर सीधी भर्ती-2016 के अंतर्गत है। भर्ती का
कार्यक्रम 1 जुलाई से एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग के साथ शुरू होगा। अभ्यार्थी 1
जुलाई से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 से 31 जुलाई के बीच होगी।
एडमिट कार्ड के जरिये संबंधित अभ्यार्थी को ऑनलाइन एक्जाम की तिथि, समय और
परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी। भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर पर)
महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जनपदों में होगी।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यार्थी शामिल
हो सकेंगे। जिन्होंने भर्ती की अधिसूचना के बाद तय तिथि के अंदर आवेदन
प्रक्रिया पूर्ण की थी।
इन पदों के लिए भर्ती
उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष) - 2400 पद
उप-निरीक्षक (महिला) - 600 पद
पीएसी प्लाटून कमांडर - 210 पद
अग्निशमन सेकेंड क्लास आफिसर - 97 पद
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा में नहीं हो पाया कामकाज,कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित
जामिया हिंसा : हाईकोर्ट ने शरजील इमाम, 8 अन्य के खिलाफ किए आरोप तय
Daily Horoscope