• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में कानून व्यवस्था संभालने में एनडीए हुई फेल: प्रमोद तिवारी

NDA failed to handle law and order in Bihar: Pramod Tiwari - Allahabad News in Hindi

प्रयागराज । कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शुक्रवार देर रात एक उद्योगपति की हत्या मामले में नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था संभालने में एनडीए सरकार फेल साबित हुई है। शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कितने स्वस्थ हैं, इस पर सवाल है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर मुद्दे पर उनके खराब स्वास्थ्य का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में वहां एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब कोई आपराधिक घटना न हो।
उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि वहां कोई ऐसी घटना न हो। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह एक अमीर व्यक्ति था, एक प्रतिष्ठित व्यक्ति था और एक व्यापारी था। पांच साल पहले उसके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी। यह हत्या उनके घर के सामने हुई, जहां से महज 50 मीटर की दूरी पर एक पुलिस स्टेशन है। मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि बिहार में कानून-व्यवस्था संभालने में नीतीश कुमार फेल साबित हुए हैं।
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए भाषा विवाद कर रही है। भाजपा को यह बताना चाहिए कि उन्होंने चुनाव से पहले जो वादे किसानों और महिलाओं से किए थे। वे अब तक अधूरे क्यों हैं?
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले पर आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। दोनों पक्षों ने अपनी ओर से अपनी बात रखी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बातों को सुना है। इसके बाद तय किया कि ईदगाह और मंदिर अपनी-अपनी जगह हैं। इससे किसी को कठिनाई नहीं है। कोर्ट ने इसके बाद अपना फैसला दिया है। मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NDA failed to handle law and order in Bihar: Pramod Tiwari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nda, bihar, pramod tiwari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved