प्रयागराज । प्रयागराज में एक छात्र का बर्थडे मना रहे एक गुट पर दूसरे गुट ने बम से हमला कर दिया। घटना सोमवार की मध्यरात्रि के करीब की है।
इस बमबारी में एक गुट के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच की जा रही है।
दोनों गुटों के छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।
खबरों
के मुताबिक, कुछ छात्र बर्थडे पार्टी मनाने के लिए संगम इलाके में पहुंचे
थे। इसी बीच दूसरे गुट के लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने जन्मदिन मना
रहे छात्रों पर बम फेंका।
सभी छात्र नाबालिग हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि पूर्व में भी दोनों गुट आपस में भिड़ चुके हैं।
सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
--आईएएनएस
कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope