इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के सरायइनायत थाना
क्षेत्र के रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक
और युवती का शव मिला। पुलिस घटनास्थल के पास सिंदूर देख कर दोनों को
प्रेमी युगल मान रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, सरायइनायत थाना क्षेत्र के चंदौहा गांव निवासी शेषमणि
शुक्ल का पुत्र मोहित शुक्ल बीएससी का छात्र था। मंगलवार को वह अपने मित्र
की बाइक लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका शव एक युवती के
निर्वस्त्र शव के साथ बुधवार सुबह रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे
ट्रैक पर मिला।
पुलिस ने बताया कि मोहित के शरीर पर चोट के निशान
मिले, वहीं युवती का सिर और पैर कटे हुए थे। पुलिस को घटनास्थल पर सिंदूर,
पानी की बोतल व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि दोनों मृतक प्रेमी
युगल हैं, जिन्होंने घर से भाग कर शादी की और फिर ट्रेन से कटकर जान दे
दी।"
पुलिस युवती की शिनाख्त करने में लगी है। हालांकि युवती का
निर्वस्त्र शव को देख ग्रामीणों का मानना है कि दोनों की हत्या की गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
आईएएनएस
बिहार में हुई हिंसक झड़प पर नीतीश ने कहा, दुख की बात, आपस में झगड़ा साधारण बात नहीं
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope