• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के छावनी प्रवेश के साथ हुई कुंभ की औपचारिक शुरुआत

Kumbh formally started with the entry of Shri Panchnam Juna Akhara into the cantonment - Allahabad News in Hindi

प्रयागराज । आस्था की संगम नगरी में श्री पंचनाम जूना अखाड़ा का छावनी प्रवेश शनिवार हो गया है। इसके साथ ही कुंभ की औपचारिक शुरुआत हो गई है। प्रयागराज के मौजगिरि आश्रम से दिन के1 बजे के लगभग छावनी प्रवेश की शोभा यात्रा निकाली जा रही है। रमता पंच, देवताओं के अलावा ध्वजा-पताका लेकर संतों का हुजूम निकला।
जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के अलावा जूना अखाड़े के महंत संरक्षक महंत हरि गिरी साथ ही जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि के अलावा पीठाधीश्वरों, महामंडलेश्वरों के फूल मालाओं से सजे रथ सड़कों पर निकले। रास्ते भर जगह-जगह कतारबद्ध श्रद्धालु संतों की झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े थे।



जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने इस अवसर पर बताया, "यह सनातन धर्म सिद्धि का पर्व है। भारत की सनातन संवेदनाएं विश्व में विख्यात हैं। कई करोड़ लोग कुंभ में आ रहे हैं। आज इसका पहला दिन है क्योंकि छावनी प्रवेश को कुंभ का पहला दिन कहा जाता है। हम छावनी में प्रवेश कर रहे हैं। आज सभी संत-महात्मा गिरी कंदराओं से निकलकर आए हैं। लाखों संत और नागा प्रवेश कर रहे हैं। आज से हमारे और अनुष्ठान के कर्म शुरू हो जाएंगे।"



इस दौरान जूना अखाड़े में नागा साधुओं समेत जूना अखाड़े के पूरे देश के साधु संतों ने हिस्सा लिया। बैंड बाजा घोड़े से नागा साधु अपने आश्रम से निकलकर संगम तट पर बने आश्रम की ओर आए। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले।



जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने कहा, "अखाड़े में आज से हम लोगों के भगवान, देवता, नागा साधु और चरण पादुका वगैरह को कुंभ मेले में स्थापित करना है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए थे। आज के प्रवेश में 65 मंडलेश्वर हैं, इसमें आचार्य महामंडलेश्वर भी हैं, पूरे देश-विदेश से आए हुए 7-8 हजार महात्मा भी हैं। 100 बग्गियां हैं, सभी महात्माओं और संतों को लेकर जाएंगे। आगे हमारे देवता चलेंगे और चरण पादुका चलेगी। इनकी स्थापना के बाद बाद वहां पर सांधु-संत स्थायी तौर पर निवास करने लगेंगे।"



अखाड़े के एक संत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आज दत्त जयंती है और इस अवसर पर प्रयागराज के संगम पर जो विहंगम होने जा रहा है इसकी शुरुआत 3 नवंबर से नगर प्रवेश के रूप में प्रारंभ हुई थी। उसके बाद 23 नवंबर को धर्म ध्वजा के माध्यम से यह आगाज किया गया था और आज छावनी के द्वारा संगम में प्रवेश करने जा रहे हैं। आज संगम में पहुंचकर गंगा जी का पूजन होगा और उसके बाद जूना अखाड़े के छावनी पर कार्यक्रम समाप्त होगा और यही आगे चलता रहेगा। आज के इस कार्यक्रम से आपकी एजेंसी के माध्यम से लोगों तक विहंगम का यह संदेश जाए कि लोग समरसता के साथ रहें और खुशहाल रहें।"





--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kumbh formally started with the entry of Shri Panchnam Juna Akhara into the cantonment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shri panchnam juna akhara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved