अमरीष मनीष शुक्ल, इलाहाबाद/गाजियाबाद। यूपी से हज यात्रा पर जाने वालों की सुविधा व सब्सिडी आदि की
व्यवस्था के लिये अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने हज हाउस बनवाया
था। ठीक उसी ढर्रे पर अब एक और हाउस अस्तित्व में आ गया है। यूपी में
सत्ता परिवर्तन के बाद आयी बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर हाउस का शिलान्यास किया। यूपी के
गाजियाबाद में इस हाउस की आधारशिला रखी गई। इस योजना को अखिलेश यादव के हज
हाउस प्रोजेक्ट का जवाब कहा जा रहा है। क्योंकि अखिलेश के हज हाउस से
हाजियों को सीधे लाभ दिया गया था। वहीं कैलाश मानसरोवर हाउस सीधे तौर पर
भगवाधारियों को लाभ पहुंचायेगा।
सीएम योगी ने कैलाश मानसरोवर हाउस के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए कहा कि यह भवन उत्तर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वैसे तो सीएम योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने
वालों को एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी। लेकिन सबसे खास घोषणा यह हाउस
था। जो लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। कैलाश मानसरोवर गेस्ट हाउस
में 500 श्रद्धालु एक साथ विश्राम और आश्रय प्राप्त कर सकेंगे। अपने आप
में भव्य बनने वाला यह कैलाश मानसरोवर गेस्टहाउस 8,125 स्कवॉयर मीटर्स के
दायरे में बनेगा। यहां आने वाले श्रद्धालु 1000 स्कवॉयर मीटर के दायरे में
बनने वाले गार्डन की मनमोहक हरियाली का भी आनंद उठा सकेंगे ।
हिंदू धर्म में कैलाश मानसरोवर यात्रा का अत्यंत पौराणिक महत्व है। जीवन
में एक बार इस यात्रा पर हर सनातनधर्मी जाना चाहता है। यह यात्रा बेहद की
कठिन और आध्यात्मिक होती है। जो सीधे सरकार की देख रेख में पूरी होती है।
सीएम योगी ने सत्ता में आते ही जितनी तेजी से कैलाश मानसरोवर हाउस के
निर्माण और एक लाख सब्सिडी देने का वायदा किया था। उतनी ही तेजी से निर्माण
कार्य को हरी झंडी देकर शिलान्यास भी कर दिया।
चेन्नई के पास बड़ा ट्रेन हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, बाल-बाल बचे 140 से ज्यादा यात्री
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope