• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

78 साल में अल्पसंख्यकों को मिलीं मूल निवासियों से ज्यादा सुविधाएं : सदानंद सरस्वती

In 78 years, minorities got more facilities than the indigenous people: Sadanand Saraswati - Allahabad News in Hindi

प्रयागराज। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने गुरुवार को कहा कि आजादी के बाद देश में 78 साल में अल्पसंख्यकों को मूल निवासियों से अधिक सुविधाएं मिलीं।
सदानंद सरस्वती ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में वक्फ बोर्ड के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वक्फ बोर्ड का न तो संविधान में प्रावधान है, न कुरान में; यह दोनों में मौजूद नहीं है। इसकी क्या जरूरत है? जब पाकिस्तान बना तो भारत का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ। हालांकि, बंटवारा होना नहीं था, लेकिन उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए हुआ। उसके बाद उन्हें संतुष्ट होना चाहिए। वक्फ बोर्ड की क्या जरूरत है।

उन्होंने कहा कि लोग कुछ भी कह देते हैं। कुंभ मेला में कह दिया कि 56 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है। क्या प्रमाण है और क्या सबूत है। देश की जो परिस्थिति है, और देश का जो संचालन चल रहा है उसमें विघ्न पैदा करना, इनके असंतोष को दिखाता है।

सदानंद सरस्वती ने कहा कि आजादी के बाद से अल्पसंख्यकों को जितनी सुविधाएं दी जा रही हैं उतनी तो यहां पर मूल निवासियों को नहीं मिल रही हैं। फिर भी इन्हें संतोष नहीं है। वक्फ बोर्ड की क्या आवश्यकता है, ये लोग कौन सा देशहित में काम कर रहे हैं? इसलिए कह रहे हैं कि वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाना चाहिए। कल को यह कहने लगे कि वक्फ की जमीन पर लोकसभा बनी हुई है, तो कौन मानेगा। हर चीज का प्रमाण देना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने दावा किया है कि कुंभ मेले का आयोजन वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान बड़ा दिल दिखाकर कुंभ के आयोजन के लिए जमीन दे रहे हैं। हालांकि, वक्फ बोर्ड की ओर से कहा गया है कि यह दावा बेबुनियाद है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In 78 years, minorities got more facilities than the indigenous people: Sadanand Saraswati
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prayagraj, dwarka sharda peethadheeshwar, jagadguru shankaracharya swami, sadanand saraswati, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved