• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खुशखबरी: ई टिकट लेते हैं तो हो सकता है फ्री में सफर, रेलवे की लाटरी योजना

If you take e tickets you can travel freely railway lottery scheme - Allahabad News in Hindi

अमरीश मनीष शुक्ला ,इलाहाबाद। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और व्यस्ततम समय के बीच लोगों में ई टिकटिंग काफी लोकप्रिय हो चुकी है। रेलवे भी ई टिकटिंग के बढ़ते दौर को और बढ़ावा देने के लिए अपनी एक विशेष योजना लागू कर रही है। जिसके तहत अब टिकट लेने वाले कुछ भाग्यशाली लोगों को फ्री में सफर कराया जाएगा।

जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि रेलवे की नई योजना के तहत हर माह लॉटरी के द्वारा पांच ऐसे भाग्यशाली लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें फ्री में सफर कराया जाएगा। यह वह यात्री होंगे जिन्होंने ई टिकट के जरिए अपना टिकट बुक कराया होगा। रेलवे इनका पूरा किराया वापस कर देगा और इनकी यात्रा बिल्कुल मुफ्त में होगी। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना लागू की है।
कैसे होती है ई टिकटिंग
ई टिकट लेने के लिए आपको रेलवे स्टेशन और रिजर्वेशन काउंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं, यहां तक की पूछताछ के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ता है । सब कुछ आपको अपने स्मार्टफोन पर ही मिल जाता है। दरअसल ई टिकट लेने के लिए रेलवे के भीम ऐप व यूपीआई एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया जाता है, इसमें आपको अपना एक एकाउंट बनाना पड़ता है। इस एकाउंट के थ्रू ही अपने सफर के लिए ट्रेनों का चयन कर सकते हैं और उन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं। यहां आपके अकाउंट से ऑनलाइन पैसा कटता है यानी ई बैंकिंग के जरिए आप टिकट का पैसा देते हैं।
ई टिकट बुक करना आसान तो है लेकिन लोग अभी खुद को ई टिकट बुक करने में असुरक्षित महसूस करते हैं । यह जागरुकता व जानकारी की कमी और कभी-कभी सरवर की समस्या के चलते ऐसा होता है, लेकिन अब जब रेलवे अपनी इस योजना से फ्री सफर का ऑफर दे रहा है ऐसे में निश्चित है कि ई टिकट बुकिंग का दौर और तेजी के साथ आगे बढ़ेगा और लोग ई टिकट की ओर आकर्षित जरुर होंगे।
भीम यूपीआई ऐप से फायदा

रेलवे की योजना के अंतर्गत भीम ऐप व यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करने वालों को यह सुविधा दी जाएगी। इस योजना के तहत जो यात्री भीम या यूपीआई ऐप से किराए का भुगतान करेंगे, यानी ई टिकट बुक करेंगे उन्हें लाटरी द्वारा फ्री सफर के लिये चुना जा सकता है। फिलहाल या योजना मार्च तक लागू की गई है और संभावना है कि इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। हलांकि कीई टिकट बुक कराने के तत्काल बाद आपका पैसा रिफंड नहीं होगा, बल्कि जब लॉटरी निकाली जाएगी उसमें आपका ई टिकट चयनित होने के बाद पूरे किराए का पैसा वापस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If you take e tickets you can travel freely railway lottery scheme
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: e tickets, you can travel freely, railway lottery scheme, ई टिकटिंग, e ticketing, allahabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved