इलाहाबाद। डीम्ड युनिवर्सिटी सैम हिगिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शियाट्स) में अराजकता फैलाने और मारपीट के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद अतीक अहमद की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला न्यायालय से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अतीक अहमद ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर सोमवार को न्यायाधीश प्रत्यूष कुमार की एकल पीठ ने सुनवाई की और अतीक अहमद के आपराधिक इतिहास को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।
नैनी एग्रीकल्चर डीम्ड युनिवर्सिटी शियाट्स में बीती 14 दिसंबर 2016 को दो निष्कासित छात्रों का निलंबन वापस कराने गए अतीक और उनके समर्थकों ने वहां मारपीट और हंगामा किया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस मामले में अतीक अहमद 11 फरवरी से जेल में हैं। अतीक अहमद पर 85 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
-आईएएनएस
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
भारत में कोविड के नए मामले 40 प्रतिशत बढ़े, दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक
आखिर क्यों कुवैत का विमान विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर 17 यात्रियों को छोड़कर उड़ा..यहां पढ़े
Daily Horoscope