• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

GST इफेक्ट:शाकाहारी लोग परेशान, घी 12 % टैक्स से महंगा और मांस टैक्स फ्री

GST effect ghee is 12% expensive by tax meat is tax free - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ल, इलाहाबाद । जीएसटी पर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने जब हम शहर के एक जिम पहुंचे तो एक और रहस्योद्घाटन हुआ या यूं कहे कि सरकार के टैक्स का असर दिखा। दरअसल यहां नेशनल जिम पर हमारी टीम ने ट्रेनर व उनकी टीम से जीएसटी पर हो रहे प्रभाव को जानने पहुंचे थे। तो पता चला जीएसटी ने तो मांसाहारी लोगों के लिये तो राहत दे दी। यानी मांस टैक्स फ्री है। लेकिन शाकाहारी लोगों की डाइट में शुमार घी पर 12 प्रतिशत का टैक्स लग गया है। अब ये तो अच्छी सेहत के लिये लोग शाकाहार छोड़ दें या अपनी जेब ढीली करें।

ट्रेनर इमरान हुसैन बताते हैं कि बॉडी बिल्डिंग के लिये डाइट अहम रोल निभाती है। मैं तो मांस खाने के लिये शुरू से ही सलाह देता हूं। अब तो लोगों को और आसानी होगी। लेकिन बड़ी संख्या में शाकाहारी लोग आते है। समस्या यह है कि कई ऐसी चीजों के दाम बढ़ गए है, जिनकी उम्मीद तक नहीं थी। जैसे की घी को ही ले लिया जाये। यह दैनिक उपयोग की वस्तु है बावजूद इसके महंगा हो गया। ऐसे में यह बोझ अभी सेहत पर भारी पड़ रहा है।
टैक्स का तर्क

1 जुलाई से पहले शुद्ध देशी घी 400 रुपए किलो में बाजार में बिक रहा था। इसमें 5 फीसद वैट था और 1 फीसद एंट्री भी टैक्स शामिल हो जाता था । लेकिन अब 1 जुलाई से हालात बदल गए हैं। घी टैक्स की दर 12 फीसद हो गई है। जिससे 400 रुपए किलो में बिकने वाले शुद्ध घी 430 रुपए किलो में बिकने लगा।



हम इसके बारे में और अधिक जानने के लिये दुधिया रामफेर यादव से मिलने उनके गांव धामापुर पहुंचे। तो उन्होंने जीएसटी पर अपनी जागरूकता से तो पहले हमें चौका दिया। फिर हमसे बातचीत में टैक्स को लेकर खूब तर्क वितर्क बताए। उन्होंने कहा कि दूध को टैक्स फ्री रखा गया है। तो क्या सरकार भूल गयी कि घी दूध की बढती प्रक्रिया का हिस्सा है। इसी से तैयार होता है। अब प्रक्रिया के नाम पर टैक्स लगा दिया। जिसका खामियाजा सब भुगते।


जब हमने बताया कि इस तरह तो मांस भी टैक्स फ्री है। लेकिन मांस भी जब प्रक्रिया के बाद एक व्यंजन के रूप में तैयार होगा तो होटल में उस पर भी टैक्स लगेगा। खैर जीएसटी यानी ज्ञान सुझावन टैक्स पर हमारी पड़ताल जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-GST effect ghee is 12% expensive by tax meat is tax free
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gst effect, ghee is 12% expensive, tax, meat, tax free, market, allahabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved