इलाहाबाद। इलाहाबाद-कानपुर हाइवे के किनारे 5 जुलाई को कौशांबी में युवती की लाश मिलना के मामले सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती से रेप की पुष्टि हुई है। साथ ही युवती के कोख में 2 महीने के बच्चे के होने की भी रिपोर्ट सामने आयी है। युवती को बेहद ही नजदीक से यानी माथे से सटाकर 0.32 बोर के पिस्टल से गोली मारी गई थी। हालांकि युवती की पहचान नहीं हो सकी है। विधि नियमानुसार युवती का शव कई दिन तक रखा रहा और जब शिनाख्त की संभावना क्षीण हुई तो पीएम कराया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसी नजदीकी पर शक
मामले की जांच कर रहे प्रभारी बृजेश द्विवेदी ने बताया कि पीएम से साफ सो गया है कि लड़की को 4 - 5 जुलाई की रात में 12 से 1 बजे के बीच 0.32 बोर गोली मारी गई थी। माथे पर सटाकर गोली मारी गई थी, जिससे बुलेट सिर फाड़ कर निकल गयी। यह तो तय है कि लड़की को गोली कहीं और मारी गई थी और लाश यहां लाकर फेंका गया। ताकि पहचान न हो सके। लेकिन जिस तरीके से गोली मारी गई है । उससे स्पष्ट है कि गोली मारने वाला नजदीकी था और लड़की को यह एहसास तक नहीं था कि सामने वाला उसे गोली मार सकता है। संभावना है कि डराने की धमकी के दौरान गोली चली होगी।
क्या अनमैरिड थी युवती
घटना स्थल पर पुलिस जांच। युवती की दशा देखकर पुलिस ने शक जताया है कि युवती की शादी नहीं हुई थी। उसकी मांग में सिंदूर अथवा गले में मंगलसूत्र, पैर में बिछिया, हाथ में चूड़ी आदि के निशान नहीं मिले। यानी पहनावा भी शादी की संभावना से मेल नहीं खा रहा था। आशंका है कि वह बिना शादी के ही मां बन गई थी। जो उसकी मौत की अहम वजह हो सकता है। थाना प्रभारी कोखराज बृजेश द्विवेदी ने बताया कि लड़की के पहनावे से वह किसी अच्छे घर की लग रही थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. अनुभव शुक्ला और रेखा सिंह ने अपनी रिपोर्ट में युवती के साथ रेप व प्रेग्नेंसी की पुष्टि की है।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope