• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रयागराज हत्याकांड पर कांग्रेस नेता अजय राय बोले, हम शोक संतप्‍त परिवार के साथ

Congress leader Ajay Rai said on Prayagraj murder case, we are with the bereaved family - Allahabad News in Hindi

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नैनी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के रिटायर्ड अधिकारी अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव की हत्या मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को दुख जाहिर किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह दुखद घटना है। उनके बच्चों से मेरी मुलाकात हुई। बच्चों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। रिटायरमेंट के बाद दोनों अच्छे से रह रहे थे। इस परिवार से जुड़ा हर शख्स घटना पर दुख जाहिर कर रहा है।


कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दंपत्ति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस इस परिवार के साथ है। पार्टी की तरफ से इस परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि मैंने शोकाकुल परिजनों से बात की। उन्होंने कहा कि वे पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। परिवार ने मांग की है कि पुल‍िस की ओर से इस मामले की गहन जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इस मामले में पुलिस की तरफ से अब तक जो भी कार्रवाई की गई है, वह संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सोचकर ही रूह कांप जाती है कि इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं अभी कौशांबी में था, जहां गला काटकर एक बच्ची की हत्‍या की गई। जिस निर्ममता से उसे मारा गया, उसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले पर अजय राय ने कहा कि यह सब कुछ राहुल गांधी के प्रयासों की वजह से ही मुमकिन हो पाया है। आज अगर केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने के लिए तैयार हुई है, तो निश्चित तौर पर हमें यहां राहुल गांधी के प्रयासों का जिक्र करना होगा।
बता दें कि सोमवार को प्रयागराज के नैनी स्थित अवंतिका कॉलोनी में 65 वर्षीय सेवानिवृत्त टीसीआई प्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव और पत्नी मीना श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress leader Ajay Rai said on Prayagraj murder case, we are with the bereaved family
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prayagraj murder case, prayagraj, ajay rai, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved