• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कुंभ मेले में अपने निजी वाहन से आ रहे हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर

प्रयागराज । आस्था और विश्वास का सनातन जमघट प्रयागराज में लग चुका है और अगर आप भी कुंभ मेले का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको कुछ बातें जानना आवश्यक है । ताकि यहां बिना किसी परेशानी के आप आसानी से पहुंच सकें । दरअसल प्रयागराज जिले में रूट डायवर्जन, पार्किंग व यातायात की विशेष व्यवस्था लागू की गई है । जिसे न जानने वाले श्रद्धालु ना सिर्फ परेशान होंगे बल्कि उनका कुंभ दर्शन व संगम स्नान भी मुश्किल हो जाएगा । अगर आप अपने निजी वाहन से संगम नगरी आ रहे हैं, तब आप इस खबर को आवश्यक रूप से पढ़ें और अगर आप ट्रेन अथवा हवाई या सड़क मार्ग से आ रहे हैं तब भी या खबर आपके लिए बेहद उपयोगी है।

7 मार्गों से ही प्रयागराज में होगा प्रदेश


कुंभ मेला पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले प्रयागराज जिला पहुंचना होगा और प्रयागराज जिला पहुंचने के लिए प्रशासन ने 7 मार्गो पर यातायात की व्यवस्था की है। इन्हीं 7 मार्गों से यानी सड़क मार्ग से प्रयागराज जिले में आप शामिल हो सकेंगे । इन मार्गों में अयोध्या-सुल्तानपुर- प्रतापगढ़ मार्ग, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर- कौशांबी, लखनऊ मार्ग शामिल हैं। मेले में जब श्रद्धालु इन मार्गों से आयेंगे तब उन्हे यहां लागू व्यवस्था को भी पालन करना होगा। कुंभ स्नान घाट से लगभग 1-5 किलोमीटर पहले ही वाहन रोक दिये जायेंगे और यही पार्किंग की व्यवस्था होगी। पार्किंग स्थल से आगे का सफर पैदल अथवा ई रिक्शा या शटल बस सेवा द्वारा किया जा सकेगा।

यहां है पार्किंग व्यवस्था

प्रयागराज में प्रवेश के लिये 7 इंट्री प्वाइंट है और 95 पार्किंग स्थल हैं।पार्किंग स्थल पर 5 लाख वाहन खडे किये जाने की व्यवस्था है। जिनमे 18 सैटेलाइट पार्किंग हैं, जहां पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, अमानती घर, वेंडिंग जोन, चिकित्सा सुविधाएं, साइनेज, एलईडी व टीवी स्क्रीन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम वपार्किंग स्थल की पूरी सूचना मौजूद होगी।

1 - अगर आप जौनपुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको हरिनाथधाम, कमलेश डिग्री कॉलेज,ग्रीन लैंड, चीनी मिल, पूरे सूरदास व समयामाई में पार्किंग मिलेगी।

2 - अगर आप वाराणसी की ओर से आ रहे हैं तो आपको कान्हा मोटर, सरस्वती द्वार महुआबाग, पटेलबाग, छतनाग, नागेश्वर, ट्राएंड मोटर, शिव मंदिर में पार्किंग मिलेगी।

3 - अगर आप मिर्जापुर की ओर से आ रहे हैं तो आपको सरस्वती हाईटेक पश्चिमी, पूर्वी देवरख उपरहार, ओमेक्स सिटी, सरस्वती हाईटेक पश्चिमी में पार्किंग मिलेगी।

4 - अगर आप रीवां-चित्रकूट की ओर से आ रहे हैं तो आपको धनुहा, एफसीआई व इंदलपुर नवप्रयागम, एग्रीकल्चर, लेप्रोसी में पार्किंग मिलेगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-coming from your personal vehicle, then read this news
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kumbh mela2019, kumbh2019, kumbh mela -2019, kumbh-2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved