प्रयागराज। प्रयागराज में सपा विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल पर कथित तौर पर देसी बम फेंका गया। पुजा पाल के पति बसपा विधायक राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी। पिछले महीने मारा गया उमेश पाल, इस हत्याकांड का मुख्य गवाह था। माफिया डॉन अतीक अहमद 2005 के हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब राहुल देर रात विवेकानंद चौराहे से गुजर रहा था। अपनी एसयूवी के पास धमाका सुनकर वह गाड़ी से बाहर निकला। हालांकि, वाहन में सवार राहुल और अन्य लोग यह नहीं देख पाए कि बम किसने फेंका। उनकी बहन पूजा ने कहा है कि राहुल पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।
धूमनगंज के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने कहा, मौके पर देशी बम का कोई सबूत नहीं मिला। स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ बच्चों ने पटाखे फोड़े। आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कुछ भी संदिग्ध रिकॉर्ड नहीं हुआ।(आईएएनएस)
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope