प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आखिरकार छात्रों के विरोध के बाद अपने दो शिफ्ट और दो परीक्षाओं के फैसले को वापस ले लिया है। पिछले चार दिनों से प्रयागराज में लगभग 20,000 छात्र इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, जिससे आयोग पर दबाव बढ़ता जा रहा था। छात्रों का कहना था कि एक ही दिन में दो अलग-अलग परीक्षाएं देना कठिन और अनुचित है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
UPPSC ने इस विरोध के बाद तत्काल प्रभाव से PCS (प्रांतीय सिविल सेवा) और RO-ARO (रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर) परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आयोग ने इस मामले में छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया और कहा कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
22 दिसंबर को एग्जाम दो पालियों में और 23 दिसंबर को एक पाली में होना था. छात्र इसके खिलाफ थे. वो एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि इन परीक्षाओं के लिए लागू की गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को हटाया जाए. छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया. उन्होंने आयोग से छात्रों के साथ बात करके आवश्यक फैसला लेने का निर्देश दिया.
पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर वाशिंगटन की एयर स्ट्राइक, असद सरकार गिरने से क्यों दुविधा में है अमेरिका?
Daily Horoscope