• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डिप्टी CM केशव मौर्या का निजी सचिव बनकर अफसरों को धमकाया, बोला-बात नहीं मानी तो अंजाम भुगतोगे

became the private secretary of Deputy Chief Minister Keshav Maurya threatened officers in allahabad - Allahabad News in Hindi

इलाहाबाद। इलाहाबाद में एक बार फिर फर्जी फोन काॅल ने बखेड़ा कर दिया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निजी सचिव बनकर एक शातिर ने इलाहाबाद के अफसरो को जमकर हड़काया। किसी का ट्रांसफर करने को कहा तो किसी को इलाहाबाद बुलाने का आदेश दिया । अफसर भी अंजान नंबर के काॅल की हकीकत नहीं समझ पाये। हुकुम का आदेश पालन होने के दौरान फीडबैक के लिये डिप्टी सीएम के इलाहाबाद स्थित कार्यालय से संपर्क किया गया । तो पता चला डिप्टी सीएम की ओर से कोई फोन नहीं गया था। अफसरों को सबकुछ समझते देर न लगी। तो ताबड़तोड़ मोबाइल नंबर की पड़ताल शुरू हुई। अफसरों की आपसी वार्ता शुरू हुई तो पता चला प्रशासनिक महकमे के अलावा पुलिस डिपार्टमेंट में भी तैनाती व ट्रांसफर का फोन आया था। यह किसी शातिर के दिमाग की उपज थी। यह बात समझने के बाद पुलिस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच व साइबर सेल को फोन काॅल के पीछे का रहस्य खंगालने के लिये लगा दिया गया है।
दर्ज हुआ मुकदमा
मामले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्थानीय दफ्तर के कर्मचारी एके कनौजिया ने कैंट थाने में इस बावत तहरीर दी। तो मोबाइल नंबर के आधार पर एफआइआर लिखी गई है ।
फिलहाल इस मामले में अफसरों ने अपनी जग हंसायी से बचने के लिये खुद तो कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। लेकिन दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर अब डिपार्टमेंट निशाना साध रहा है।


दरअसल फोन किसी छोटे दफ्तर में नहीं। बल्कि पहला फोन डीएम दफ्तर तो दूसरा एसएसपी कार्यालय की नींद उड़ाने के लिये बजा था। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के पास अनजान नंबर से फोन करने वाले शख्स ने जब खुद को उप मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताया। तो जाहिर सी बात थी अधिकारियों की ओर से भी बेहतर रिस्पांस देना लाजिमीए ही था। यह बात शातिर को भी भली-भांति पता थी। जिसका पूरा फायदा उठाकर उसने तैनाती में फेरबदल का फरमान सुनाया।


शातिर ने धमकाते हुये कहा कि बात नहीं मानी तो अंजाम भुगतने को भी तैयार रहना
मामले में पुलिस का कहना है कि इस वक्त नंबर बंद है। धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही शातिर गिरफ्तार होगा। जबकि कन्नौजिया ने बताया कि उसने किसी को कोई फोन नहीं किया और न ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के किसी सचिव ने फोन किया। यह किसी शातिर नेटवर्क की करतूत है। जो कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-became the private secretary of Deputy Chief Minister Keshav Maurya threatened officers in allahabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: became, private secretary, deputy chief minister, keshav prasad maurya, threatened officers, allahabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved