• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अतीक के भाई अशरफ का दावा : एक बड़े अफसर ने दी धमकी, दो हफ्ते में बाहर निकालकर निपटा देंगे

Atiq brother Ashraf claims: A senior officer has threatened to throw him out in two weeks - Allahabad News in Hindi

प्रयागराज। माफिया से नेता अतीक अहमद को यूपी पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल ले जाया जा रहा है। प्रयागराज से रवाना होने से पहले अशरफ ने मीडिया के सामने कहा-"मुझे एक बड़े अधिकारी ने धमकी दी है कि मुझे 2 हफ्ते के बाद किसी बहाने से निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा। मुझपर लगे आरोप फर्जी हैं, यह मुझे, मेरे परिवार को और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है।"


वैन के अंदर मौजूद अशरफ ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि उमेशपाल हत्याकांड के उन पर व उनके परिवार पर लगे आरोप झूठे हैं। यह बात खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जानते हैं क्योंकि उनके खिलाफ भी झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं।


अशरफ ने बताया कि जेल में उनकी मुलाकात जेल अधिकारियों व वकीलों के सामने हाेती है, वहां से कैसे साजिश रची जा सकती है। ये सब झूठ है। जहां तक अतीक अहमद की पत्नी शाहिस्ता पर लगे आरोपों का सवाल है-शाहिस्ता मेयर का चुनाव लड़ने वाली थीं इसलिए उन्हें भी फंसाया गया है। अशरफ ने इस बात को दोहराया है कि मैं और भाई अतीक अहमद विधायक रहे हैं, माफिया कैसे हो सकते हैं। मैं तीन साल से और अतीक अहमद 9 साल से जेल में हैं।


आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद को उमेशपाल हत्याकांड में उम्र कैद की सजा मिलने के बाद यूपी पुलिस अतीक अहमद को गुजरात लेकर रवाना हो गई है और आधा सफर तय कर चुकी है।

गैंगस्टर अतीक के मामले में आगे क्या होना है?

इन सवालों के जवाब तलाशे तो पता चला-प्रयागराज समेत पूरे यूपी में अतीक का आतंक और राजनीतिक रसूख होने के कारण उसको सभी जेलों में हर तरह की सुविधाएं मुहैया हो रही थी। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अतीक को राज्य के बाहर अन्य जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक को अहमदाबाद की साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था, जहां वो करीब दस साल से बंद है।

आगे क्या : अतीक को उमेशपाल हत्याकांड में फिर लाया जा सकता है यूपी

डॉन और नेता रहे अतीक अहमद को फिलहाल 2006 में उमेशपाल अपहरण केस में सजा हुई है। लेकिन अब अतीक अहमद पर कुछ दिन पहले प्रयागराज में ही हुई उमेशपाल हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। यूपी पुलिस ने अतीक को गिरफ्तार करने और पूछताछ करने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है। इस पर अभी सुनवाई नहीं हुई है। कोर्ट अतीक से पूछताछ की इजाजत देती है तो अतीक को दुबारा गुजरात से यूपी लाना पड़ सकता है।
अतीक के खिलाफ 50 मामलों की सुनवाई जारी :

यूपी पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक माफिया अतीक अहमद और उसकी गैंग पर 100 से अधिक मामले दर्ज है। अतीक पर अभी 50 मामले कोर्ट में विचाराधीन है। इनमें एनएसए, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। अतीक पर पहला मामला 1979 में दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी अपहरण के न जाने कितने मामले दर्ज हैं। इन्हीं मुकदमों के कारण उसका राजनीतिक कद भी बढ़ता गया। यही वजह है कि अतीक के खौफ के कारण कई मामले दर्ज नहीं हुए और कई मामलों में गवाह पलट गए। कई मामलों की ट्रायल भी नहीं हो सकी। अतीक के खिलाफ दर्ज कुछ और मामलों का फैसला जल्द ही आने वाला है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Atiq brother Ashraf claims: A senior officer has threatened to throw him out in two weeks
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: atiqahmed, ashraf, seniorofficer, up, yogi, prayagraj, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved