• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अतीक-अशरफ मर्डर : नैनी जेल से आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में किया शिफ्ट,अनहोनी की आशंका पर उठाया कदम

Atik-Ashraf Murder Update: Accused shifted from Naini Jail to Pratapgarh Jail, steps taken due to apprehension of untoward incident - Allahabad News in Hindi

प्रयागराज। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को सुरक्षा कारणों के चलते प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। अतीक और अशरफ का मर्डर करने वालों के नाम- सन्नी सिंह, अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी हैं। गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों को प्रयागराज की नैनी जेल भेजा गया था, लेकिन इसी जेल में अतीक का बेटा अली भी इसी जेल में बंद है। आरोपियों का भी अपराधिक रिकॉर्ड है। इसी के कारण यह कदम उठाया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि हमलावरों में से एक लवलेश तिवारी पहले भी जेल जा चुका है। लवलेश कई बार घर आता था और पांच-छह दिन पहले भी बांदा में था। लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा था, वह मेरा बेटा है. हमने टीवी पर घटना देखी। हमें लवलेश की हरकतों की जानकारी नहीं है और न ही इससे हमारा कोई लेना-देना है। वह कभी यहां नहीं रहता था और न ही वह हमारे पारिवारिक मामलों में शामिल था। उसने हमें कुछ नहीं बताया। वह पांच-छह दिन पहले यहां आया था। हम सालों से उसके साथ बात नहीं कर रहे हैं। उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। उस मामले में उन्हें जेल हुई थी।

वहीं कासगंज के रहने वाले सन्नी के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर घोषित होने के बाद से फरार चल रहा था। उनके पिता की मौत हो गई थी और उन्होंने पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा बेचकर घर छोड़ दिया था। सनी पांच साल से अपने परिवार, अपनी मां और भाई से मिलने नहीं गया। उसका भाई चाय की दुकान चलाता है। शूटर सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने कहा, वह इधर-उधर घूमता था और कोई काम नहीं करता था। हम अलग रहते हैं और नहीं जानते कि वह अपराधी कैसे बन गया. हमें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

तीसरा शूटर हमीरपुर का रहने वाला अरुण मौर्य बचपन में ही घर छोड़कर चला गया था। उसका नाम 2010 में ट्रेन में एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में जुड़ा था। वह दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करता था. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कुख्यात अपराधी बनना चाहता था, इसलिए उन्होंने अतीक की हत्या की। हालांकि पुलिस अभी तक उनके कबूलनामे पर विश्वास नहीं कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों आरोपियों को इतने महंगे हथियार किसने दिए, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Atik-Ashraf Murder Update: Accused shifted from Naini Jail to Pratapgarh Jail, steps taken due to apprehension of untoward incident
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gangster atiq ahmed, ashraf, prayagraj, uttar pradesh, chief minister yogi adityanath, up government, up police, minister swatantra dev singh, aimim chief asaduddin owaisi, sp president akhilesh yadav, samajwadi party, leader ram gopal yadav, bsp chief mayawati, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved