• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अद नेता के बेटे सूरज की हत्या का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल

अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हुई अद नेता के बेटे की हत्या का राज खुल गया है। हत्यारा सूरज का ही दोस्त निकला। जिसने कत्ल के बाद खुद ही परिजनों को सूरज की मौत की सूचना दी थी और बदमाशों के हमले की मनगढ़ंत कहानी सुनाई थी। प्रतापगढ़ पूर्वी के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने सूरज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सूरज का दोस्त रवि उम्र 14 (नाम बदला हुआ) ने ही सूरज की हत्या की है। वह प्राइम सस्पेक्टेड था। जैसे जैसे जांच बढी। रवि अपनी नई नई मनगढ़ंत कहानी बताता रहा। लेकिन खुद ही फंसता चला गया।

क्यों की हत्या
सीओ राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अद नेता बांके लाल के स्कूल में ही रवि पढता है। रवि के दूसरे भाई बहन स्कूल छोड़कर दूसरे स्कूल में दाखिला करा चुके हैं। लेकिन जब रवि ने अपनी टीसी स्कूल से मांगी तो प्रबंधक बांके लाल ने बकाया फीस जमा करने को कहा। चूंकि फीस रवि के दूसरे भाईयों की भी बाकी थी इसलिए रकम ज्यादा थी जिसे रवि नहीं दे सका। इस बात से रवि इतना नाराज हो गया कि वह बांकेलाल को सबक सिखाना चाहता था।
धीरे-धीरे इस बात को हर कोई भूल गया लेकिन रवि नहीं भूला। उसका प्लान तैयार हुआ और बड़े ही शातिर तरीके से उसने वारदात को अंजाम दिया।

खून धोते समय लोगों ने देखा
पुलिस के अनुसार रवि ने 23 जुलाई को कोचिंग से लौटते समय सूरज को घने जंगल से चलने के लिए राजी किया। बीच जंगल में उसने पहले से ही डंडा व पत्थर रखे हुए थे। वारदात स्थल पर पहुंचते ही रवि ने छिपाया डंडा उठाया और इससे पहले की सूरज कुछ समझ पाता। उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। लहूलुहान होकर सूरज जमीन पर गिर कर चीखने लगा तो रवि ने ईंट से उसके सिर और चेहरे पर तब तक वार किया। जब तक की उसकी सांसे नहीं थम गई। रवि के हाथ खून से लथपथ हो गये तो वह दौड़ता हुआ पानी से भरे खेत की ओर पहुंचा। वह हाथ धो ही रहा था कि वहां मौजूद किसानों ने उसे देख लिया और उसे रोक कर पूछताछ करने लगे। उसने बदमाशों के हमले की कहानी सुनाई और भाग खड़ा हुआ। बाद में सूचना पर परिजन पहुंचे तो सूरज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी सांसे तब तक टूट चुकी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-apna dal leaders son suraj murder by his friend in allahabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: apna dal leader, political son, suraj murder, crime in allahabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved