प्रयागराज। प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के दौली गांव में रविवार को अपना दल (एस) नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को दो अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।
गंगानगर डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा कि सोरांव थाना से रविवार को सुबह जानकारी मिली कि इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल की हत्या उनके पड़ोसी सर्वेश पटेल ने गोली मारकर कर दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने सर्वेश पटेल को मौके से गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope