अमरीश मनीष शुक्ला, इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से छात्र राजनीति गरमा चुकी है।
छात्रसंघ कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हांगलू के विरोध में उतर आया है। बुधवार
को इविंग क्रिश्चियन कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुलपति को
छात्रों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने वीसी को कार्यक्रम
स्थल पर लगभग 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा और अपनी मांगों को लेकर वार्ता करने
पर अड़े रहे। बवाल बढ़ने के बाद कई थानों की फोर्स ने हालात को काबू करने
के लिए अपना अभियान चलाया और पुलिस वैन में किसी तरह वीसी और प्रॉक्टर को
बैठाकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। हालांकि छात्रों का भारी हुजूम
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहा और जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की
चेतावनी देता रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्या हुआ था
बुधवार
को इविंग क्रिश्चियन कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें
कुलपति प्रोफेसर रतनलाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। कार्यक्रम के
दौरान ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न मुद्दे को लेकर
कार्यक्रम स्थल का घेराव कर लिया और कुलपति से वार्ता करने के लिए अंदर घुस
गए। कुलपति छात्रों का विरोध देख कर बाहर जाने लगे तो छात्रों ने उनकी
घेराबंदी कर ली और लगभग 3 घंटे तक वह छात्रों के बंधक बने रहे। भारी संख्या
में पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद बड़ी मशक्कत से पुलिस वैन में बैठाकर
कुलपति को बाहर निकाला गया तो छात्र पुलिस वैन के पीछे दौड़ पड़े।
छात्र हुआ घायलछात्रों
से कुलपति को बचाकर यूनिवर्सिटी की ओर जब पुलिस बढ़ने लगी तो छात्र पुलिस
वैन के पीछे दौड़ पड़े। इस छात्र नेता सूर्य प्रकाश मिश्रा गाड़ी की चपेट में
आकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छात्रों का आरोप है कि कुलपति के कहने पर ही छात्र सूर्य प्रकाश मिश्रा पर
गाड़ी चढ़ाई गई है।
प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा
इलाहाबाद
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर रामसेवक दुबे ने घटना के बाद रात में
अपना त्यागपत्र कुलपति को दे दिया है, उन्होंने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत
कारण बताया है। इस्तीफे में लिखा है कि इस पद पर रहते हुए शैक्षणिक कार्य
बाधित हो रहे हैं। फिलहाल प्रॉक्टर चाहे जो कारण बताए लेकिन यूनिवर्सिटी
में बिगड़ रहे माहौल और विरोध को ही इस्तीफे का प्रमुख कारण माना जा रहा
है।
कुलपति के इस्तीफे की अफवाह
इविंग
क्रिश्चियन कॉलेज में कुलपति के भारी विरोध के बाद प्रोफेसर रतनलाल के
इस्तीफे की अफवाह उड़ी। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग इस्तीफे की ही बात
करते रहे। बताया गया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कुलपति ने इस्तीफा
भेज दिया है। हालांकि इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की और आर एस डब्ल्यू हर्ष
कुमार ने भी बताया कि यह कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कुलपति ने
इस्तीफा नहीं दिया है। इस्तीफे की खबर के बाद कुलपति के आवास पर शिक्षक और
समर्थक छात्रों की भारी भीड देर रात तक जुटी रही। फिलहाल वीसी की सुरक्षा
बढा दी गयी है।
आज फिर हो सकता है बवाल
इविंग
क्रिश्चियन कॉलेज में बातचीत ना हो पाने के बाद छात्र संघ के लोग काफी
आक्रोशित है । ऊपर से एक छात्र नेता सूर्य प्रकाश मिश्र के घायल होने के
बाद स्थिति और भी बिगड़ सकती है। संभावना है कि आज फिर से छात्र हंगामा कर
सकते हैं। हालांकि आज ही शिक्षकों की बैठक होगी और वह कमिश्नर से मिलकर
कार्रवाई की मांग करेंगे। क्योंकि इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के प्राचार्य
डॉक्टर मेसी ने उपद्रव करने वाले छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है जिसके
बाद इस मामले में कार्यवाही हो सकती है और छात्र विरोध में बवाल कर सकते
हैं।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope