इलाहाबाद। महिलाओं और बच्चों के साथ अलग-अलग तरीके से चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले मोगिया गैंग को आखिरकार एसटीएफ ने दबोच लिया। गैंग के 7 बदमाश पकड़े गए हैं। पूछताछ के बाद इनके साथियों की तलाश की जा रही है। एसटीएफ के एडिशनल एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने मीडिया के सामने बदमाशों के शातिर तरीकों के बारे में बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौंकाने वाला है तरीका
एसटीएफ के अनुसार मोगिया गैंग नाम के पीछे मोगिया जाति के लोग है। मोगिया जाति के आपराधिक लोगों ने अपना गैंग बना लिया और चोरी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे। यह घूम-घूम कर चोरियां करते हैं। यानी इलाहाबाद के किसी जगह चोरी की तो अगली चोरी कौशांबी में फिर प्रतापगढ़, मिर्जापुर आदि शहरो में। यह तरीका इन्हे पकड़े जाने से बचा लेता था। वारदात को अंजाम देने में यह महिलाओं और छोटे बच्चों का इस्तेमाल करते थे, जिससे इनके पकड़े जाने का डर कम होता था।
इस तरह करते थे चोरी
मोगिया गैंग किसी वीरान इलाके में सड़क किनारे टेंट लगाकर रहते हैं। गिरोह की महिलाएं चूड़ी बेचने के बहाने गांवों में जाती हैं। यहां वह घरों की रेकी करती हैं। फिर घर की टोह व रास्तों की जानकारी लेकर पुरुषों को बताती हैं। रात में पुरुष डकैत घटना को अंजाम देते हैं। यह गैंग भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन, बाजार, मंडी और बैंकों में समूह बना कर रेकी करते है और फिर वारदात को अंजाम देता हैं। जबकि 10 से 12 साल के बच्चों को बैंक भेजा जाता है। यह हाथ की सफाई दिखाने से लेकर ज्यादा रुपए निकालने वाले की सूचना गिरोह तक भेजते। फिर सड़क पर दस-दस रुपए का नोट गिराकर किसी को भी अपना शिकार बना लेते।
इन शहरों में था आतंक
पुलिस के अनुसार मोगिया गैंग ने इलाहाबाद, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, मिर्जापुर, भदोही, कौशाम्बी और वाराणसी में सैकड़ों वारदात को अंजाम दिया है। लंबे समय से इनकी तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर इलाहाबाद पुलिस के साथ एसटीएफ ने शंकरगढ़ के कपूरी मोड़ के पास से मोगिया (पारदी) गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमे गैंग का सरगना सलमान सिंह, प्रीत कुमार, राकेश, संतोष, बहादुर, मजनू और इंद्रेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से कैश, चोरी की बाइक, मोबाइल व हथियार भी बरामद हुए हैं।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope