इलाहाबाद। देश की न्याय प्रणाली के इतिहास में यह पहली बार होगा जब शनिवार को हाइकोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया का दौर शुरू होगा। अब से शनिवार को भी कोर्ट सजेगी, न्यायाधीश बैठेंगे और मुकदमें चलेंगे। इसके लिए इलाहाबाद हाइकोर्ट ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। अभी तक देश के सभी हाइकोर्ट में शनिवार और रविवार को अवकाश होता है और किसी विषम परिस्थिति में ही इन दो दिनों पर अदालत खुलती है। गौरतलब है कि इसके लिए न्यायमूर्ति कृष्णमुरारी के साथ यूपी सरकार के महाधिवक्ता और अपर शासकीय अधिवक्ताओ के साथ मैराथॉन बैठक हुई। यहां इस इस बात पर चर्चा हुई कि हाइकोर्ट पर लगातार मुकदमों के लंबित होने की संख्या बढ़ती जा रही है। इनके निपटारे के लिए सुझाव आमंत्रित हुए कि अगर शनिवार को भी सुनवाई शुरू हो जाये तो यह बड़ा बदलाव साबित होगा।सभी की पूर्ण सहमति के बाद मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले ने इस विशेष पहल को शुरू करने को स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेल अपील से होगी शुरुआत -
16 सितम्बर यानि अगले शनिवार को हाइकोर्ट में लंबित मुकदमो में से सबसे पहले जेल अपील पर सुनवाई शुरू होगी। वजह है, बड़ी संख्या में जेल में बंद लोग लंबित मुकदमे के चलते परेशान है। कई मामले तो ऐसे आ चुके है की लंबित मुकदमे के चलते मिली सजा से भी ज्यादा सजा आरोपियों को भुगतनी पड़ी है। फ़िलहाल जेल अपील से शुरुवात के बाद ऐसे व्यापक रूप पर अन्य लंबित मामलो की सुनवाई में तब्दील किया जायेगा।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope