इलाहाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के खेरा गांव के पास नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता को उस वक्त गोली मार दी, जब वह सोरांव तहसील जा रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
तीन माह के अंदर तीन अधिवक्ताओं की हत्या से आक्रोशित वकीलों ने मुआवजे की मांग व बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया।
कौडिहार कुरेसर रोड निवासी अधिवक्ता लालबचन सोनी सोरांव तहसील में वकालत करते हैं। वह सोमवार सुबह अपनी बाइक से नेशनल हाईवे से होते हुए सोरांव जा रहे थे। रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के खेरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से अधिवक्ता लालबचन सोनी की पीठ व गर्दन कर गोली मारी और भाग निकले। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी अधिवक्ता को लोगों ने मेडिकल कालेज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नाराज अधिवक्ताओं ने जिला कचहरी के सामने भी जाम लगाया और नारेबाजी शुरू कर दी। आईजी रमित शर्मा भी अन्य अधिकारियों संग पहुंचे और स्थिति को संभालने के प्रयास में लग गए।
--आईएएनएस
ओडिशा आने के लिए ठुकराया ट्रंप का न्योता : पीएम मोदी
पीएम मोदी के भाषण में कोई नया कंटेंट नहीं: तेजस्वी यादव
पीएम मोदी ने ओडिशा को दी 18,653 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
Daily Horoscope