• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भू माफियाओं पर शुरू हुई कार्रवाई, खाते हुए सीज़

Action taken on land mafia in UP, seized to bank account - Allahabad News in Hindi

इलाहाबाद। इलाहाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का जो तेवर दिखा था, उसका असर उनके जाने के बाद दिखने लगा है। सफेदपोश संरक्षण पाये भू माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इलाहाबाद के दो बड़े भू माफियाओ की करोड़ों की संपत्ति के साथ बैंक खाता तक सीज कर दिया गया है। कुर्की के साथ अशोक यादव और बबलू उर्फ प्रमोद गिरी पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा रही है।इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच चुका है। संभावना अगले कुछ दिनों मैं कयी और बड़े नाम भी कार्रवाई की जद में आयेंगे। इस कार्रवाई के पीछे सीएम योगी और केशव मौर्य की वह गुफ्तगू भी सुलझ गयी है जो इलाहाबाद के मंच पर लगभग 5 मिनट चली थी और फिर डीएम संजय कुमार को बुलाकर कुछ कहा गया था। याद दिला दे कि इससे पहले करछना इलाके में लगभग 4000 बीघा जमीन भू-माफिया के चंगुल से प्रशासन ने आजाद करायी है।
दोनों गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क -
डीएम के आदेश पर इन दोनों गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जायेगी जिसमें झूसी के छतनाग निवासी बबलू उर्फ प्रमोद गिरी की सफारी गाड़ी, अपाचे बाइक, उसतापुर महमूदाबाद में 737 वर्ग मीटर जमीन, हवेलिया में 158 वर्ग मीटर जमीन शामिल है। जबकि इनका स्टेट बैंक का खाता भी सीज कर दिया गया है प्रमोद की लगभग 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी। जिसकी नोटिस चस्पा कर दी गई है। जबकि अशोक यादव सफारी गाड़ी, दो स्कॉर्प‍ियो, टाटा मैज‍िक, स्कूटी और स्टेट बैंक का खाता कुर्क किया जायेगा।

मुकदमों की भरमार -
अपराध जगत में अपने नाम का डंका बजाकर करोड़ो कमाने वाले इन दोनों भू माफियाओ पर मुकदमों की भरमार है। बबलू उर्फ प्रमोद गिरी पर विभिन्न अपराधिक धाराओं में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं । वहीं अशोक यादव पर 17 विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। डीएम इलाहाबाद के आदेश पर इनके विरूद्ध अब गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने कार्रवाई करते हुये नोटिस चस्पा की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Action taken on land mafia in UP, seized to bank account
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: land mafia in allahabad, up news in hindi, up police, property news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved