अमरीष मनीष शुक्ला ,इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की परीक्षा में आम परीक्षार्थियों ने ही नहीं, जेल
में बंद कैदियों ने भी डंका बजाया है। सूबे की अलग अलग जेलों में बंद 105
कैदी बोर्ड परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। कुल 156 कैदियों ने बोर्ड
की परीक्षा दी थी। जिसमे 49 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा और 56 कैदियों
ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है । परीक्षा में शामिल हुये कैदियों का
परिणाम प्रतिशत हाईस्कूल में 60.49 % व इंटरमीडियट में 74.66% रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 81 कैदियों ने हाईस्कूल की
परीक्षा दी थी। जबकि 75 कैदी ने बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुये थे। इन
सब के लिये जेल में ही बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाया था। परीक्षा पास करने
पर कैदियों में खासा उत्साह बना हुआ है।
हाईस्कूल में कहां कितने हुये पास-फेल
जेल - बरेली
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 17
पास होने वाले कुल कैदी - 6
जेल - गाजियाबाद
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 10
पास होने वाले कुल कैदी - 10
जेल - फिरोजाबाद
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 6
पास होने वाले कुल कैदी - 6
जेल - सीतापुर
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 5
पास होने वाले कुल कैदी - 5
जेल - हरदोई
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 5
पास होने वाले कुल कैदी - 5
जेल - लखनऊ
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 8
पास होने वाले कुल कैदी - 5
इंटरमीडिएट में पास फेल
जेल - मेरठ
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 6
पास होने वाले कुल कैदी - 6
जेल - गाजियाबाद
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 21
पास होने वाले कुल कैदी - 19
जेल - मैनपुरी
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 2
पास होने वाले कुल कैदी - 2
जेल - सीतापुर
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 4
पास होने वाले कुल कैदी - 4
जेल - हरदोई
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 5
पास होने वाले कुल कैदी - 5
जेल - लखनऊ
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 3
पास होने वाले कुल कैदी - 3
जेल - खीरी
परीक्षा देने वाले कुल कैदी - 2
पास होने वाले कुल कैदी - 2
अधिकांश ने छोड़ दी परीक्षा
कैदियों की बोर्ड परीक्षा में जो एक दूसरा आंकड़ा है। वह यह है कि अधिकांश कैदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।बोर्ड ने आंकड़े उपलब्ध कराये थे। उसके अनुसार यूपी बोर्ड ने 8 जेलों को परीक्षा केंद्र बनाया था। जहां कुल 222 कैदियों
को बतौर परीक्षार्थी परीक्षा देनी थी। लेकिन इनमे सिर्फ 156 ने ही परीक्षा
दी। इस बार जेल में जेल प्रशासन को बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए
प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया गया था और परीक्षक की भूमिका
जेल प्रशासन ने ही पूरी की थी। सेंट्रल जेल वाराणसी, जिला कारागार बाँदा,
जिला कारागार गोरखपुर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope