इलाहाबाद। इलाहाबाद में गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने 9वीं की छात्रा से चलती कार में गैंगरेप किया। बाद में उसका एमएमएस भी बना लिया, लेकिन जब दरिंदों का मन नहीं भरा तो छात्रा को एक वीरान मकान में ले गए। वहां फिर हैवानियत की गई। अर्धबेहोशी की हालत में घर पहुंची छात्रा को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। वीडियो वायरल करने की धमकी से परिजन तो खामोश रहे, लेकिन महिला संगठन की मदद से छात्रा थाने पहुंची। वहशियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन तीनों आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पड़ोसी युवक बना दरिंदा
मामला इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके का है। यहां की रहने वाली पूनम (14) ( नाम बदला हुआ ) 9वीं की छात्रा है। पूनम जब स्कूल से घर लौट रही थी, तब पड़ोसी विकास अपने तीन दोस्तों के साथ कार से पहुंचा। इससे पहले की पूनम कुछ समझ पाती। कार का गेट खोलकर पूनम को अंदर खींच लिया गया। पूनम का मुंह बांध दिया गया और हैवान उस पर टूट पड़े। कार चलती रही और वहशी पूनम की आबरू से खेलते रहे। राक्षसों ने अश्लील वीडियो भी बनाया, ताकि पूनम को ब्लैकमेल कर खामोश रखा जा सके।
ढूंढते रहे परिजन
पूनम जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश में जुटे। स्कूल, सहेलियों से संपर्क किया गया, लेकिन पूनम का पता न चला। वहशी पूनम को एक वीरान मकान में उठा ले गए थे। वहां तब तक मनमानी की गई, जब तक छात्रा की तबीयत नहीं बिगड़ गई। रात में किसी तरह अर्धबेहोशी में पूनम घर पहुंची। परिजन पूनम का हाल देखकर सब समझ गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जब पूनम ने आपबीती बताई तो आक्रोशित परिजन थाने जाने लगे, लेकिन वीडियो वायरल के डर से खामोश हो गए। लेकिन मां ने जब महिला संगठन से संपर्क किया तो मामला कार्रवाई को अग्रसर हुआ। महिला संगठन के लोगों के साथ छात्रा थाने पहुंची। छात्रा की मां ने विकास, दीपक, सबरजीत व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
भ्रष्टाचार के आरोप में असम सरकार का एक और कर्मचारी गिरफ्तार, 24 घंटे में दूसरी गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने चार साल से फरार हत्या के आरोपी को पकड़ा
ऑनर किलिंग: लड़की के परिवार ने पीट-पीटकर शख्स को मार डाला
Daily Horoscope