इलाहाबाद । संगम नगरी में रहने वाला युवक एक लड़की से एक तरफा प्यार कर बैठा। वह लड़की उस युवक की भाभी की बहन थी। जब उस लड़की ने उसके प्यार को ठुकरा दिया तो उस युवक ने लड़की को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामला इलाहाबाद के सरायइनायत थाना क्षेत्र के मलखानपुर गांव है। जानकारी के अनुसार मलखानपुर गांव के धर्मराज मौर्य ने अपनी बड़ी बेटी शशिकला की शादी मांधाता प्रतापगढ़ में की थी। शशिकला का देवर ओमप्रकाश अपनी भाभी शशिकला की बहन नीतू से एकतरफा प्यार करने लगा था। चार महीने पहले जब नीतू की शादी भदोही में तय हो रही थी। तब ओमप्रकाश मलखानपुर आया और नीतू से शादी करने पर अड़ गया। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओमप्रकाश एक आंख से काना था तो नीतू ने भी ओमप्रकाश से शादी से इन्कार कर दिया। घरवालों ने ओमप्रकाश को जमकर फटकार लगाई और भगा दिया। मई में नीतू की शादी हो गई और अभी वह अपने माइके आई हुई थी। शनिवार रात ओमप्रकाश अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और सोई हुई नीतू को गोली मार दी।
पास में सो रही फायरिंग की आवाज सुनकर नीतू की मांग जागी और हल्ला मचाने पर ओमप्रकाश वहां से फरार हो गया। घटना के बाद रात में ही हंगामा शुरू हो गया। कारवाई की मांग पर अड़े परिजन सड़क पर उतर आये। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
50 दिन से गुमशुदा 17 वर्षीय नाबालिग और अपहरणकर्ता संदिग्ध व्यक्ति इन्दौर से दस्तयाब
होटल-ढाबों पर खड़ी बसों से कीमती सामान चुराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, सरगना समेत दो गिरफ्तार
कपासन में 369 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope