अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए रविवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे। नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला और कहा, "पहले चरण के चुनाव के बाद इन लोगों का अब टिकना मुश्किल हो गया है। ये लोग पराजय के कगार पर खड़े हैं। 23 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "पहले चरण के बाद इन्हें असलियत पता चल गई है। जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहें हैं, लेकिन 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, क्या पीएम बन पाएंगे।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारे देश में कुछ लोग हैं, जिन्हें 'भारत माता की जय' से दिक्कत है। ये बाबा साहब आंबेडकर के संविधान की वजह से एक दलित उपराष्ट्रपति के पद पर बैठे हैं। बाबा साहब की वजह से एक गांव-किसान का बेटा उपराष्ट्रपति और एक चायवाला पीएम बन सका। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही।
मोदी ने कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है। उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिसका फायदा सबको हुआ है। आपका ये प्यार दिल्ली वालों की नींद खराब कर देता है।
मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं?
पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं?
सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं?
हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं। हमारा मिशन है आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, गरीबी को हटाना ।
गुजरात में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी का थामा दामन
उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर भाजपा में मंथन, विरोधी दलों के स्टैंड का है इंतजार
कोलकाता पुलिस ने CM आवास में घुसपैठ मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की
Daily Horoscope