अलीगढ़ । यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में पांचों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना खैर थाना इलाके के अलीगढ़-पलवल मार्ग की है। बताया जा रहा है कि कार में 10 लोग सवार थे। तभी उनकी गाड़ी की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सड़क हादसे के बाद अलीगढ़-पलवल मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल ने हादसे की जानकारी दी। बताया, “खैर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ट्रक और कार के बीच भीषण हादसा हुआ। कार में सवार पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और पांच लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।”
पुलिस के मुताबिक, मृतकों और घायलों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। वह पीलीभीत के रहने वाले हैं।
फिलहाल घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
--आईएएनएस
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखा, बैठक का भेजा प्रस्ताव
लोहरदगा में कुएं से महिला और तीन बच्चों के शव बरामद
Daily Horoscope