अलीगढ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या की एसआईटी जांच में सामने आया है कि बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए मासूम की हत्या की थी। इस केस में गिरफ्तार किए आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए मासूम की हत्या को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की सहायता की थी। दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई और पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था। बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई और बच्ची को जिस दुपट्टे से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था।
यूजीसी नेट का शेड्यूल लंबे इंतजार के बाद जारी, परीक्षाएं 8 जुलाई से 14 अगस्त तक होंगी
जम्मू-कश्मीर के डोडा से आतंकी फरीद अहमद गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
कर्नाटक : एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
Daily Horoscope