आगरा। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यहां कहा कि भाजपा ने आपातकाल जैसे हालात कर दिए हैं और यह सरकार राजनीति की पाठशाला को खत्म करना चाहती है। अजय कुमार आगरा जेल में बंद छात्र नेता गौरव शर्मा से मिलने यहां जिला जेल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा छात्रों और छात्र राजनीति की आवाज को दबा रही है। यह सरकार छात्र नेताओं से डर गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसीलिए पूरे प्रदेश में छात्रों की आवाज को कुचलना चाहती है और राजनीति की पाठशाला छात्रसंघ को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा, उप्र सरकार छात्रसंघ से डर रही है इसीलिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय, बुन्देलखंड विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं आगरा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ की बहाली एवं अन्य मुद्दों पर आवाज उठा रहे छात्र नेताओं के आंदोलन को अलोकतांत्रिक एवं तानाशाही पूर्ण तरीके से कुचला जा रहा है।
छात्र-छात्राओं को जेल में डाला गया है। जबरन आमरण अनशन समाप्त कराया गया और गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई, जो इनकी छात्र विरोधी मानसिकता का प्रमाण है।
PM मोदी आज पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने के लिए जाएंगे कोलकाता
आगरा में बकरी को लेकर हुए विवाद में पिता, पुत्र की गोली मारकर हत्या
..जब दो टूक बोले कृषि मंत्री- प्रस्ताव देने का मतलब यह नहीं कि कानूनों में खामी है
Daily Horoscope