आगरा। हिन्दी भाषा और लेखन के क्षेत्र में समर्पित लेखकों का मान-सम्मान करना आज के समय में दुर्लभ हो गया है, जहाँ अधिकतर लोग सम्मान के नाम पर व्यावसायिक लाभ उठाने में लगे हैं। ऐसे में 'ज़िला नज़र' पत्रिका के संपादक संत कुमार भारद्वाज ने एक प्रेरणादायक पहल की है।
उन्होंने वर्ष 2025 के कैलेंडर में प्रसिद्ध लेखक डॉ. सत्यवान सौरभ और प्रियंका सौरभ के चित्रों को उनके नाम सहित शीर्ष पर प्रकाशित कर एक विशेष सम्मान प्रदान किया है।
इस अद्वितीय पहल के अंतर्गत, 'ज़िला नज़र' की ओर से हजारों प्रतियाँ निशुल्क वितरित की गई हैं, जो न केवल आगरा और उत्तर प्रदेश, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों तक पहुँची हैं। इस सम्मान से अभिभूत दोनों लेखकों ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए 'ज़िला नज़र' टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
लेखक सम्मान की इस अनूठी परंपरा से हिन्दी साहित्य और लेखन के क्षेत्र में समर्पित रचनाकारों को प्रेरणा मिलेगी। इस पहल की व्यापक सराहना की जा रही है और यह आने वाले समय में अन्य संस्थानों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। - प्रेस रिलीज ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope