आगरा। आगरा में ताज महल को आज ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।
ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, "पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश के सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अराजक तत्वों ने यह धमकी टूरिज्म विभाग के आधिकारिक मेल पर दी है. इसके बाद से ताजमहल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं आगरा पुलिस मेल और इसे टूरिज्म विभाग को भेजने वाले की पहचान में जुट गई है. ताजमहल की सुरक्षा के क्रम में एक तरफ बाहरी क्षेत्र में आगरा पुलिस तो ताजमहल के अंदर सीआईएसएफ ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।
सूचना मिलते ही इन सभी विभागों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर पहुंचे सभी विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को बुलाकर ताजमहल के अंदर और बाहर सघन जांच कराई जा रही है. यहां तक कि संदेह होने पर कई जगह जमीन खोद कर भी बम की तलाश की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक ताजमहल परिसर में बम होने के कोई सुराग नहीं मिले हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope