आगरा । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के कारण बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
SP अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की , "आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची...घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार डबल डेकर बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई। हादसा सुबह के समय हुआ जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। शुरुआती जांच में बताया गया है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ा।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope