आगरा। आगरा जिले के एक गांव में एक बकरी को लेकर पड़ोसी के साथ मामूली विवाद के कारण पिता और बेटे की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी सामने आई है। बसौनी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को हुई दो हत्याओं के बाद आरोपी फरार हो गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाह तहसील के पुरा शिव लाल के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि भीकम सिंह का एक बकरा ज्ञानी के घर में घुस गया। किसी ने बकरी पर लाठी हमला किया, जिससे उसका पैर टूट गया। इसके बाद बकरी के मालिक के परिवार में हड़कंप मच गया। ज्ञानी ने अपनी पिस्तौल से 20 वर्षीय जितेंद्र और उसके पिता भीकम पर गोली चलाई। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शाम को गांव पहुंचे और इलाके में पड़ोसी थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में तनावपूर्ण माहौल है। ग्रामीण अब भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस तरह के मामूली विवाद के कारण कोई किसी परिवार को कैसे बर्बाद कर सकता है।
--आईएएनएस
एसयूवी के मालिक ने की आत्महत्या, अंबानी के घर के पास खड़ी थी एसयूवी
तीन करोड़ से अधिक कोरोना जांच करने वाला प्रदेश बना यूपी
इंदौर-भोपाल में 8 मार्च से लगेगा रात का कर्फ्यू
Daily Horoscope