आगरा। आगरा में एक बड़े कारोबारी के घर बहू को
पीटने के बाद बंधक बनाने का मामला सामने आया है। सूचना पर जब समाजसेविका और पुलिस पहुंची तो बहू ने सास और देवर के तमाचे जड़ दिए।
देवर ने तेवर दिखाए तो एक समासेविका ने चप्पल उतार ली जिसका
वीडियो भी वायरल हो रहा है। आगरा के आलोक नगर में पेट्रोल
पंप कारोबारी ब्रजेश दुबे का परिवार रहता है उनका रुनकता
में पेट्रोल पंप है। उनके बड़े बेटे अंकित दुबे की शादी 2012 में इटावा की लालपुरा निवासी ज्योति राव से
हुई थी जिनके कोई बच्चा नहीं है।
निसंतान होने से ससुरालीजन उसे परेशान कर रहे थे। ज्योति तीन
महीने से अपने मायके में थी। 14 फरवरी को उसे तलाक का
नोटिस मिला। जिसके बाद वह अपने भाई के साथ ससुराल आ गई।
भाई उसे छोडकर चला गया। आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई की और बंधक बना
लिया। जिसके बाद उसने 100 नंबर
पर फोन कर दिया। सूचना पर पुलिस और समाजसेविकाएं वहां
पहुंच गई। पुलिस और समाजसेविकाओं के पहुंचने के बाद मामला तूल पकड़ता चला गया।
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope