आगरा। सोशल मीडिया पर आगरा के मेयर इंद्रजीत आर्या का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आर्या लोगों को हर त्योहार पर पाकिस्तान का झंडा जलाने की सलाह दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ताजनगरी में एक कार्यक्रम के दौरान यह वीडियो शूट किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबर की पुष्टि करते हुए बीजेपी नेता व आगरा के मेयर इंद्रजीत आर्या ने मीडिया को कहा कि भारतीय सेना सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है, ऐसे में यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे हर त्योहार से पहले पाकिस्तानी झंडा जला कर उन्हें सबक सिखाएं।
इसके अलावा उन्होंने लोगों को अपने बच्चों तक को यह सिखाने की सलाह दे डाली। आर्या ने कहा कि सिर्फ त्योहार ही नहीं, बल्कि हर फंक्शन और खुशी के समय पाकिस्तान का झंडा जलाना चाहिए। पाक का झंडा जलाने से भारत में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोग बेनकाब हो जाएंगे।
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण रोके जाने की याचिका पर एससी मंगलवार को करेगा सुनवाई
तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बाद राहुल ने राजस्थान के बेणेश्वर धाम का किया दौरा
मोदी की लुंबिनी यात्रा के दौरान नेपाल, भारत ने 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
Daily Horoscope