आगरा। जिले की बरखेड़ा सोसाइटी में सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारी जसवंत सिंह राजपूत की हाल ही में निधन हो गया। उनकी मौत के बाद उनके परिवार ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए अपने पिता की मृत्यु का जिम्मेदार जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों को ठहराया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन में परिवार ने आरोप लगाया कि बैंक के अधिकारियों की लापरवाही और गलत कामकाजी परिस्थितियों के कारण उनके पिता की जान चली गई। साथ ही, उन्होंने कलेक्टर से यह मांग की कि उनके पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए, ताकि परिवार को कुछ राहत मिल सके।
यह मामला अब कलेक्टर कार्यालय में पहुंच चुका है, जहां पर परिवार की मांग पर विचार किया जा रहा है। जसवंत सिंह की बेटियों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता की मृत्यु से परिवार में अस्थिरता आ गई है, और वे चाहते हैं कि उनके पिता के स्थान पर किसी योग्य व्यक्ति को नियुक्ति दी जाए, ताकि उनका परिवार आर्थिक रूप से संकट से उबर सके।
हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर
गृह मंत्रालय ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, बोले- यह अविस्मरणीय पल
Daily Horoscope