आगरा। आगरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां राजस्थान के आंगई बांध के 16 गेट भारी बारिश के चलते खोल दिए गए हैं। इससे एक लाख 10 हजार क्यूसेक पानी पार्वती और उटंगन नदी में छोड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। बांध में पानी की लगातार आवक बनी हुई है, जिससे दोनों राज्यों के प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांध से छोड़े गए पानी के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले कई पुलों के रास्ते बंद हो गए हैं। खासकर कछार के इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से खेतों की फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र से सटी उटंगन नदी के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने और नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है।
प्रशासनिक स्तर पर स्थिति पर नजर रखी जा रही है और नदी किनारे के क्षेत्रों में विशेष चेतावनी जारी की गई है।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope