फतेहपुर। विजयादशमी के अवसर पर जहां एक ओर रावण वध के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं इसके बाद आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मंच पर जमकर अश्लीलता फैलाई गई। राधा नगर थाने के समीप हुए इस आयोजन का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें आयोजकों को मंच पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौंकाने वाली बात यह है कि अश्लीलता फैलाने का यह पूरा खेल थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर इस तरह की अश्लीलता फैलाना अत्यंत निंदनीय है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आयोजक खुद मंच पर चढ़कर अश्लील ठुमके लगा रहे हैं और भीड़ उनका आनंद ले रही है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश है, और लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वायनाड में चुनाव प्रचार खत्म: प्रियंका गांधी बोलीं, 'संसद में आपकी आवाज बनना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा'
महाराष्ट्र में स्थिति काफी अच्छी है, आगे पांच-छह दिन में काफी सुधार होगा : पवन खेड़ा
Daily Horoscope