अगरतला। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने असम में त्रिपुरा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसकी स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हिंसा भडक़ाने की योजना थी। माना जा रहा है कि आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में था। उसके पास से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। त्रिपुरा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जीआरपी कर्मियों ने नियमित जांच के दौरान शनिवार को नरेश चकमा (34) नामक आतंकवादी को बदरपुर रेलवे जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया। आतंकवादी के पास से 600 से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस जब चकमा के सामान की तलाशी ले रही थी, तभी उसका साथी विश्वजॉय चकमा फरार होने में कामयाब रहा। अधिकारियों ने कहा कि नरेश ने जीआरपी अधिकारियों के समक्ष स्वीकार किया है कि उसकी स्वतंत्रता दिवस से पहले हिंसा को अंजाम देने की योजना थी। उन्होंने कहा, विश्वजीत के पास भी हथियार और गोला बारूद था। दोनों गोमती जिले के नातुन बाजार गांव के रहने वाले हैं।
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
राज्यसभा में रामगोपाल यादव और प्रमोद तिवारी ने संभल मुद्दे को उठाया, सभापति बोले- 'शून्यकाल में बुलाते हैं'
मेरे शपथ ग्रहण से पहले छोड़ दो बंधक नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम
Daily Horoscope