• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

त्रिपुरा : दुर्गा पूजा में मुख्यमंत्री का सरकारी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को तोहफा, डीए-डीआर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा

Tripura: Chief Minister announces 3 percent increase in DA and DR for government employees and pensioners during Durga Puja. - Agartala News in Hindi

अगरतला । शारदीय नवरात्रि व दुर्गा पूजा के उत्सवपूर्ण माहौल में त्रिपुरा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को विशेष सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने मंगलवार को 13वीं त्रिपुरा विधानसभा के आठवें सत्र के अंतिम दिन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी, जिससे राज्य के लगभग 1.90 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। इस फैसले से राज्य कोष पर अतिरिक्त 125 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा, लेकिन सरकार ने इसे त्योहारी सीजन की सौगात बताया है। सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. साहा ने कहा, "हमारी सरकार कर्मचारी-हितैषी है। हमारा उद्देश्य न केवल कर्मचारियों, बल्कि पूरे राज्य के विकास को सुनिश्चित करना है। मेरे सत्ता संभालने के बाद पहले ही 29 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी, और अब अतिरिक्त 3 प्रतिशत की घोषणा कर रहे हैं। वित्तीय चुनौतियों के बावजूद यह कदम उठाया गया है। 1 प्रतिशत वृद्धि के लिए भी करीब 100 करोड़ रुपए लगते हैं। यह प्रत्येक कर्मचारी के लिए सहायक सिद्ध होगा और दुर्गा पूजा का विशेष उपहार बनेगा।" यह घोषणा विधानसभा सत्र के अंतिम दिन की गई, जो 23 सितंबर को संपन्न हो रहा है।
वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास के साथ-साथ कर्मचारी-समर्थक नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह बढ़ोतरी डीए को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत कर देगी, जो केंद्र सरकार के डीए (50 प्रतिशत) से अभी पीछे है, लेकिन राज्य की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह एक सकारात्मक कदम है। रॉय ने कहा, "हम बुनियादी ढांचे, अच्छे शासन और व्यापार सुगमता पर फोकस कर रहे हैं। यह वृद्धि त्योहारी मंदी में राहत प्रदान करेगी।"
यह घोषणा कर्मचारियों व पेंशनभोगियों में उत्साह लेकर आई है, जो त्योहारी खरीदारी व पारिवारिक खर्चों के लिए अतिरिक्त धनराशि की प्रतीक्षा में थे। त्रिपुरा में दुर्गा पूजा राज्य का प्रमुख त्योहार है, जहां पंडालों की सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक भोज का आयोजन होता है। पिछले वर्षों में भी सरकार ने त्योहारी मौके पर ऐसी राहत पैकेज घोषित किए थे, लेकिन इस बार 125 करोड़ का अतिरिक्त खर्च राज्य के 32,423 करोड़ के बजट पर दबाव डालेगा। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देगा, क्योंकि कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tripura: Chief Minister announces 3 percent increase in DA and DR for government employees and pensioners during Durga Puja.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: durga puja, tripura, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, agartala news, agartala news in hindi, real time agartala city news, real time news, agartala news khas khabar, agartala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved