• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी : CM माणिक साहा

India fight against terrorism will continue: CM Manik Saha - Agartala News in Hindi

अगरतला । त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई भविष्य में भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सभी सुरक्षा और अन्य एजेंसियां ​​स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं। गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे साहा ने मीडिया से कहा कि स्थिति उत्पन्न होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर उत्पन्न वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय और राज्य बलों से समन्वय के साथ काम करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने राज्य के सुरक्षा अधिकारियों से अनुरोध किया था कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर सीमा से जुड़े मुद्दों और अन्य संबंधित घटनाक्रमों से निपटने के लिए आपस में घनिष्ठ समन्वय बनाए रखें।
साहा ने मीडिया से कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के निर्देशन में काम कर रहे हैं। रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) और विदेश मंत्री (एस. जयशंकर) तथा अन्य नेता मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। त्रिपुरा में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।
त्रिपुरा की बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी सीमा है और यह पड़ोसी देश से तीन तरफ से घिरा हुआ है।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले साल पड़ोसी देश में हिंसा और अशांति शुरू होने के बाद से सीमा सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अपना दबदबा बढ़ा दिया है। अधिकारी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही परेशानियों को देखते हुए हमने अपनी सतर्कता और सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी अक्सर सीमावर्ती इलाकों का दौरा करते हैं और चौबीसों घंटे सीमा की स्थिति पर नजर रखते हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-India fight against terrorism will continue: CM Manik Saha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: india, terrorism, cm manik saha, manik saha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, agartala news, agartala news in hindi, real time agartala city news, real time news, agartala news khas khabar, agartala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved