अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब इनदिनों अपने विवादित बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में है। बिप्लब देब ने सरकारी नौकरी को लेकर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि नौजवान सरकारी नौकरियों के लिए नेताओं के पीछे न भागें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिप्लब देब ने शनिवार को अगरतला में अपने सूबे के नौजवानों को मशविरा देते हुए कहा कि वह नौकरी के लिए नेताओं के पीछे न दौड़ें, बल्कि अपना खुद का काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि नौजवान सरकारी नौकरी पाने के लिए सालों तक पार्टियों के पीछे भागते रहते हैं और अपने जीवन का कीमती वक्त खराब करते हैं। अगर यही युवा पार्टियों के पीछे भागने के बजाय अपनी पान की दुकान शुरू करता तो उसके खाते में 5 लाख रुपये होते।
दरअसल, बिप्लब कुमार देब राजधानी अगरतला में आयोजित पशु चिकित्सा पेशे का जीवन सुधार में भूमिका विषय पर आधारित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बेरोजगार युवाओं से नौकरी के बजाय कारोबार शुरू करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेने और कारोबार कर पैसा कमाने की सलाह दी।
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1800 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च किया
दिल्ली के एलजी ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में डीएसएसएसबी के जरिए भर्ती को मंजूरी दी
Daily Horoscope