• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टीएमसी कार्यालय पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल से प्रतिनिधिमंडल रवाना, कुणाल घोष बोले- हिंसा का जवाब देंगे

Following the attack on the TMC office, a delegation from West Bengal left, Kunal Ghosh said, We will respond to the violence. - Agartala News in Hindi

अगरतला । त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य कार्यालय पर कथित तोड़फोड़ की घटना के बाद पश्चिम बंगाल से एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह कोलकाता से अगरतला पहुंचा। टीएमसी नेताओं ने इसे भाजपा की "हिंसा की संस्कृति" करार दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिमा मंडल, सुष्मिता देव, सायानी घोष, पश्चिम बंगाल की मंत्री बीरभाह हंसदा, तथा पार्टी नेता कुणाल घोष और सुदिप राहा शामिल हैं। दो दिनों की यात्रा में सांसद पार्टी कार्यालय का जायजा लेंगे, सहकर्मियों से मिलेंगे और राज्य प्रशासन से बात करेंगे। वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर बंगाल में हुई घटना से टीएमसी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "यह भाजपा को खुद विश्लेषण करना चाहिए कि उसके सांसद, विधायक और जनता उनसे नाराज क्यों हैं। उन्हें रोजाना 100 रुपये की सहायता देना बंद करना होगा, अब्बास सिद्दीकी जैसे लोगों को पैसे देना बंद करना होगा। उन्हें बांग्लादेशी कहना बंद करना होगा। जनता इन सब से तंग आ चुकी है। लेकिन, जो उनके साथ हुआ, हम उसका समर्थन नहीं करते। हम इसकी निंदा करते हैं। ममता बनर्जी खगेन बाबू से मिलने गई थीं और उन्होंने भी निंदा की।"
कुणाल घोष ने अगरतला में टीएमसी कार्यालय पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि घटना के दौरान पुलिस खड़ी होकर देखती रही। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी, ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने एक टीम भेजने का फैसला किया। हम पार्टी कार्यालय, सहकर्मियों और नेताओं के साथ वहां जा रहे हैं।"
एक सवाल पर उन्होंने कहा, "हम भाजपा शासित राज्य के खिलाफ जा रहे हैं। वहां कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है। हमारे पास वीडियो सबूत हैं। अगर आप देखना चाहें, तो हमारे साथ आइए। वहां भाजपा की हालत देखिए, यह किसी दक्षिण भारतीय फिल्म जैसा है। वे पुलिस स्टेशन पर हमला करते हैं। पिछली बार भी उन्होंने दिन और रात में पुलिस स्टेशन पर दो बार हमला किया था।"
घोष ने अपनी सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा, "मैं आज पैदल जा रहा हूं। शायद मेरी लाश ही वापस आए। लेकिन, हम अपने राजनीतिक कर्तव्यों से पीछे नहीं हटेंगे। प्रतिनिधिमंडल जा रहा है। सुरक्षा उनके हाथ में है। यह उनका राज्य और पुलिस है। सोचिए, जब पुलिस खड़ी होकर हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ देख रही थी, तो सुरक्षा क्या होगी।" उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल दो दिनों के लिए रहेगा।
टीएमसी सायानी घोष ने कहा, "हमने देखा कि कैसे टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। नागराकाटा की घटना में टीएमसी कार्यकर्ताओं या नेताओं की कोई भागीदारी नहीं थी। यह स्वतःस्फूर्त भीड़ थी, क्योंकि भाजपा का प्रतिनिधि ईद का चांद है। चुनाव के दौरान ही पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें देखते हैं। सांसद वहां गए तो लोगों ने कहा कि भाजपा वाले फोटो सेशन के लिए आए हैं। वहां के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे थे।"
सायानी ने कहा, "बदला लेने के लिए अगर भाजपा सोचती है कि त्रिपुरा में हमारे कार्यालय को गिराकर पश्चिम बंगाल चुनावों में फायदा होगा या टीएमसी नेतृत्व को डराएंगे, तो यह गलत है। हम आज वहां जा रहे हैं।"
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल का जिक्र करते हुए कहा, "हमारे साथ वरिष्ठ सांसद प्रतिमा मंडल, कुणाल घोष, युवा नेता सुदिप राहा, राज्य मंत्री बीरभाह और मैं हूं। जाने से पहले सोशल मीडिया पर धमकियां मिलीं। उम्मीद है कि त्रिपुरा पुलिस या भाजपा सरकार संज्ञान लेगी। प्रधानमंत्री के त्रिपुरा दौरे के दौरान ये अत्याचार हुए हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Following the attack on the TMC office, a delegation from West Bengal left, Kunal Ghosh said, We will respond to the violence.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: violence, west bengal, kunal ghosh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, agartala news, agartala news in hindi, real time agartala city news, real time news, agartala news khas khabar, agartala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved